Now Reading
आज भी सस्ता हुआ Petrol और Diesel

आज भी सस्ता हुआ Petrol और Diesel

क्रूड ऑयल के भाव में गिरावट का असर घरेलू ऑयल मार्केट पर देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल के भाव में लगातार कटौती हो रही है। गुरुवार को भी एक बार फिर से इनमें कटौती हुई है। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल जहां 15 पैसे कम हुई है वहीं डीजल के दाम 12 पैसे घटे हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल जहां 70.14 रुपए लीटर बिक रहा है वहीं डीजल 62.89 रुपए लीटर पर आ गया है। सोमवार को पेट्रोल नौ महीने के निचले स्तर पर बिका। सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह पेट्रोल के दाम में पांच रुपये प्रति लीटर तक की और कटौती हो सकती है।

अगर मुंबई की बात करें तो गुरुवार को यहां पेट्रोल 75.84 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल 65.84 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के दाम आज 72.83 रुपए लीटर है वहीं डीजल के दाम 65.22 रुपए लीटर है। चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 82.86 रुपए लीटर है वहीं डीजल 66.35 रुपए लीटर मिल रहा है।

देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले तीन दिनों के दौरान कच्चे तेल का भाव करीब 30 प्रतिशत गिरा है। पेट्रोलियम कंपनियां आमतौर पर पिछले 15 दिनों के औसत के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दैनिक भाव का निर्धारण करती हैं। ऐसे में अगर कच्चे तेल का भाव मौजूदा स्तर (35 डॉलर प्रति बैरल) के आसपास रहा, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अगले 10 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में पांच-छह रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top