Now Reading
भोपाल नगर निगम ने हटाए ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर

भोपाल नगर निगम ने हटाए ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर

भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम भोपाल पहुंचेंगे। भाजपा ने उनके स्वागत में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं। भोपाल नगर निगम ने यह सारे पोस्टर-बैनर रास्ते से हटा दिया। नगर निगम की रिमूवल टीम ने एक-एक जगह से सिंधिया के स्वागत के लिए लगाया गया पोस्टर हटाया। इसके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर पर काला रंग फेंकने की घटना सामने आई थी।कांग्रेस ने सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों को अयोग्य घोषित करने के लिए विधानसभा स्पीकर को याचिका सौंपी है। इन पर सरकार को गिराने में विपक्षी दल भाजपा की मदद करने के आरोप लगाते हुए संविधान के अनुच्छेद 191(2) का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष से अयोग्य घोषित करने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता और चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि याचिका संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के नाम से विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी गई है।

 

नरोत्तम मिश्रा बोले, 16 तारीख को फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी बीजेपी

भोपाल में पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में हम सबसे बड़े दल के रूप में हैं।सरकार अल्पमत में है, इसलिए उसका अभिभाषण सत्र में बनता ही नहीं है। 8 से 10 दिन के अंदर मध्य प्रदेश में सरकार बनेगी। विधायकों के इस्तीफे राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंच चुके हैं। मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को दी चुनौती, बहुमत है तो फ्लोर टेस्ट में साबित करके दिखाएं।कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया। दूसरी सीट को लेकर अभी फैसला रोका। बीजेपी ने भी दूसरी सीट को लेकर पत्ते नहीं खोले।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top