Now Reading
गद्दा गोदाम में आगः मृत मिले बुजुर्ग दंपत्ति

गद्दा गोदाम में आगः मृत मिले बुजुर्ग दंपत्ति

  • गोदाम संचालक, भाई-भाभी और दो बच्चों को सकुशल बचाया
    ग्वालियर। ग्वालियर के कोतवाली थाना इलाके सराफा बाजार स्थित गद्दा गोदाम में देर रात लगी आग में बुजुर्ग दंपत्ति की आग में झुलसकर मौत हो गई सुबह उनके झुलसे हुए शरीर के कुुछ ही अंग यहंा मौके पर मिले इसके साथ ही गोदाम में उपरी मंजिल पर रह रहे गोदाम संचालक, उनके भाई-भाभी और दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
    हरीश शिवहरे का यहंा मोची ओली में गद्दे का कारेाबार है और तीन मंजिल भवन में गद्दे के गोदाम बना रखे थे देर रात यहंा आग जनी से हडकंप मच गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देर रात हुई आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है और फायर कर्मियों एवं स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन इसमें बुजुर्ग दंपत्ति राजकुमारी और प्रेमनारायण की आग में झुलस कर मौत हो गई वही गोदाम संचालक हरीश उसके भाई फूलचंद्र, भाभी राधा और दो बच्चों को सकुशल बचा लिया गया।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top