कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को दिया राज्यसभा का टिकट, आज भरेंगे नामांकन

भोपाल. मध्यप्रदेश में जल्द ही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होने हैं. तमाम अटकलों को विराम देते हुए कांग्रेस ने दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को अपनी प्रत्याशी बनाया है. खबर है कि गुरुवार दिग्विजय सिंह बतौर कांग्रेस प्रत्याशी राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.
वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा की सीट भी ऑफर की थी. दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘हमने उन्हें राज्यसभा की सीट ऑफर की थी, हम इससे ज्यादा भी कुछ करने वाले थे. उन्हें इस बात का जनता के सामने खंडन करने दो. ज्योतिरादित्य कई महीनों से कांग्रेस पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे थे.’
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है.
मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम और ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कमलनाथ सरकार के बहुमत साबित करने का विश्वास जताते हुए बुधवार को दावा किया कि 22 बागी विधायकों में 13 ने कांग्रेस नहीं छोड़ने का भरोसा दिया है. सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं से यह समझ पाने में गलती हुई कि सिंधिया कांग्रेस छोड़ने जैसा कदम उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह कैबिनेट मंत्री बनने की ‘अतिमहत्वाकांक्षा’ के चलते भाजपा में शामिल हुए हैं.