Now Reading
मंदिर परिसर में शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने युवक पर हमला किया

मंदिर परिसर में शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने युवक पर हमला किया

आगरा.  एक युवक को मंदिर में शराब पी रहे अराजक तत्चों का विरोध करना भारी पड़ा गया। अराजक तत्वों ने युवक पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई युवक की मां को भी बदमाशों ने पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी आरोपी फरार हैं, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मामला थाना हरिपर्वत के बापू नगर का है। यहां बुधवार की शाम मंदिर परिसर में छह लोग शराब पी रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले मंगल सिंह ने लोगों को मंदिर परिसर में शराब पीने से रोका तो विवाद शुरू हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि, शराब पी रहे लोगों ने मंगल पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। मंगल जान बचाकर अपनी घर की तरफ भागा तो लोगों ने उसे दौड़ा लिया और बुरी तरह पीटा।

बेटे मंगल का शोर सुनकर मां विमला देवी बचाव के लिए दौड़ी। लेकिन दबंगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं और परिजन अस्पतान ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्होंने दम तोड़ दिया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top