पॉलिटिकल ड्रामे के बीच विवेक जौहरी कल डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे
March 11, 2020

भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा के 84 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक जोहरी 12 मार्च यानी कल मध्य प्रदेश के डीजीपी का कार्यभार ग्रहण करेंगे। केंद्र सरकार ने बीएसएफ के डीजी के पद पर पदस्थ विवेक जोहरी की सेवाएं राज्य सरकार को वापस लौटा दी है ।
ज्ञात रहे कि राज्य सरकार ने गत दिनों वीके सिंह को हटाकर विवेक जोहरी को डीजीपी पदस्थ किया है। जोहरी के कार्यभार ग्रहण करने तक 85 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार को प्रभारी डीजीपी बनाया गया है। अब चूकिं केंद्र सरकार ने जोहरी की सेवाएं राज्य को वापस लौटा दी है तो मध्य प्रदेश आने के बाद वे कल सुबह 11:00 बजे विधिवत पुलिस महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण करेंगे।