सिंधिया कल पहुंचेंगे भोपाल, दाखिल कर सकते हैं राज्यसभा के नामांकन

दिल्ली / भोपाल । पूर्व केद्रीय मंत्री और कांग्रेस छोड़ने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया कल 12 मार्च को भोपाल पहुंचेंगे । यह जानकारी उनके समर्थक भिण्ड जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके डॉ रमेश दुबे ने सोशल मीडिया पर शेयर की है ।
उधर माना जा रहा है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी में औपचारिक तौर पर शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के बाद वो बीजेपी में शामिल होंगे। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस फैसले ने मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली की सियासत में उबाल ला दिया है। सिंधिया की मंगलवार को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और फिर कांग्रेस से इस्तीफे ने पार्टी को अंदर तक हिला दिया और अब आज ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होंगे।
यह भी कहा जा रहा है कि सिंधिया कल ही भोपाल में राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं ।