सिंधिया अकेले ऐसे व्यक्ति जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे ,राहुल गांधी
March 11, 2020
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान दिया है। उन्होंने इस बात का खंडन किया कि कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले सिंधिया ने सोनिया गांधी और उनसे मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया।
मीडिया रिपोट के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी का दामन थामने और मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट के बीच कांग्रेस ने आज पार्टी मुख्यालय 10 जनपथ में पार्लियामेंट्री स्ट्रैटिजिक ग्रुप की मीटिंग बुलाई।इसी मौके पर राहुल गांधी का कहना था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में इकलौते ऐसे शख्स थे, जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे।