अब कांग्रेस ने अपने विधायक भेजे राजस्थान

भोपाल । जयपुर । अब कांग्रेस और भाजपा दोनों को राज्यसभा चुनावो तक अपने विधायको को एक दूसरे के पंजे से बचाने की चिंता सता रही है । भाजपा उन्हें अपनी सरकार वाले राज्य हरयाणा में शिफ्ट कर चुकी है वहीं अब कांग्रेस ने भी उन्हें अपनी सरकार वाले राजस्थान भेज दिया है ।
सूत्रों की माने तो देर रात पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद कांग्रेस ने अपने विधायको को जयपुर शिफ्ट करने का निर्णय लिया । सीएम कमलनाथ ने तत्काल दिल्ली बात की और राजस्थान के सीएम गहलोत से बात की । उन्होंने कुछ घंटे में ही तैयारी की और सुबह आठ बजे कह दिया कि कभी भी लेकर आ जाओ ।
सूत्रों के मुताबिक सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुबह फिर अपने निवास पर बातचीत कर अगली रणनीति बताई और रात भर में हुए डेवलपमेंट की जानकारी दी । इसके बाद सभी को जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया ।
सूत्रों के मुताबिक 88 कांग्रेस और 4 निर्दलीय विधायकों को जयपुर के उसी ब्युना विस्टा रिजॉर्ट में रखे गए हैं जहां महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों को रखा गया था।सीएम गहलोत खुद विधायकों की देखरेख कर रहे है।