Now Reading
गुरुग्राम पहुंचे भाजपा के सिर्फ अस्सी विधायक ,नेताओं में बेचैनी बढ़ी 

गुरुग्राम पहुंचे भाजपा के सिर्फ अस्सी विधायक ,नेताओं में बेचैनी बढ़ी 

 

दिल्ली । अब कांग्रेस और भाजपा दोनों को अपने अपने विधायको को दूसरे दल की गिद्द दृष्टि से बचाकर रखने की बड़ी चुनौती है । भाजपा की चिंता सीएम कमलनाथ और उनके विश्वस्त सहयोगियों द्वारा  विधायक दल की बैठक के बाद दिखाया जा रहा आत्मविश्वास है वही भाजपा की चिंता सभी विधायकों के विशेष विमान से दिल्ली न पहुचना भी है ।

कल रात भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने विधायक दलों की बैठक की थी । बैठकों के बाद भाजपा नेता बेचैन और हड़बड़ी में नज़र आये । शिवराज सिंह हो,कैलाश विजयवर्गीय हो या फिर नरोत्तम मिश्रा सभी ने चुप्पी साध रखी थी । हाइकमान ने आनन फानन में दिल्ली से एक डेढ़ सौ सीटर चार्टर्ड प्लेन भेजा और रात को ही अपने सभी विधायकों को दिल्ली ले गया ।

इसकी बजह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में जुटी संख्या और उसके बाद कांग्रेस नेताओं के आत्मविश्वास से भरे बयान थे ।

सूत्र बताते है कि भाजपा को उम्मीद थी शाम तक 35 कांग्रेस इस्तीफा दे देंगे और 15 बैठक में नही पहुंचेंगे । लेकिन ऐसा हुआ नही । उम्मीद से उलट कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 94 लोग पहुंचे । नई रणनीति बनी । बेंगलुरू से इस्तीफा भेजने वाले कई से उनके परिजनों के माध्यम से संपर्क हुआ और उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक रही । कांग्रेस की माने तो दस विधायक सिंधिया का साथ छोड़ देंगे । अगर ऐसा हुआ तो संख्या बल उनके पक्ष में हो जाएगा ।

उधर भाजपा में भी बेचैनी है । सिंधिया और उनके समर्थकों के पार्टी में आने से कई दिग्गज सिंधिया विरोधी भाजपाइयों को अपना भविष्य खराब नज़र आने लगा है ।  शरद कोल और नारायण त्रिपाठी तो पहले से ही संदिग्ध है लेकिन कई दलित और आदिवासी विधायको पर काँग्रेस की नज़र है । भाजपा इसे जानती भी है । हालांकि कल कहा जा रहा था कि  सिर्फ तीन को छोड़कर बाकी सभी विधायक बैठक में पहुंचे थे । जो अनुपस्थित थे उनमें अरविंद भदौरिया बेंगलुरू में ऑपरेशन लोटस को अंजाम दे रहे है । नारायण त्रिपाठी की माताजी का निधन हो गया है और कोल के बारे में कहा गया को वे कल यानी आज साथ  आ जाएंगे ।  रात दस बजे सभी को दिल्ली एयरपोर्ट ले जाया गया और वहां से गुरुग्राम ले जाया गया ।

लेकिन अब भाजपा के रणनीतिकारों के माथे पर अब पेशानी बढ़ गईं है क्योंकि सूत्र बता रहे है गुरुग्राम भाजपा के सिर्फ 80 विधायक ही पहुंचे है । बाकी क्यों नही पहुंचे ? इस चिंता ने उन्हें परेशान कर रखा है ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top