यशोधरा बोली – ये संस्कारित पोलिटिकल लोयलिटी है
March 10, 2020

भोपाल । हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अभी भाजपा की सद्स्यता नहीं ली है लेकिन उनकी बुआ और भाजपा की वरिष्ठ नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें बधाई भी दे दी ।
भोपाल पहुंची यशोधरा राजे ने कहाकि मेरे लिए खुशी की बात है । उन्होंने कहाकि उनके इकलौते भाई कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया ने अपनी राजनीति जनसंघ से शुरू की । जब उन्होंने कांग्रेस ने उनके साथ ज्यादती की तो उन्होंने विकास कांग्रेस से चुनाव लड़ा तब भी भाजपा ने उन्हें जिताने में अम्मा महाराज के कहने पर पूरी मदद की ।