बिसाहू लाल ने थामा भाजपा का हाथ ,शिवराज बोले एदल सिंह कंसाना भी छोड़ेंगे कांग्रेस
March 10, 2020
भोपाल । पहली खेप में बेंगलुरू गए और लौटकर सीएम कमलनाथ से मिलकर आस्था जताने वाले विधायक विसाहू लाल सिंह ने आज भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता की ग्रहण कर ली । इस मौके पर खास मौजूदगी उनकी बुआ यशोधरा राजे की रही ।
विसाहू लाल सिंह ने इस मौके पर कहाकि वे विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक है । 1980 में कमलनाथ जब आये थे तब मुझे भी इंदिरा गांधी ने हमे टिकिट दिया था लेकिन इस बार जैसी उपेक्षा और अपमान कभी नही हुआ । उन्हें दुत्कारा जाता था ।
उन्होंने बताया कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है । विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । कांग्रेस छोड़ दी है । अब मैं शिवराज सिंह के साथ काम करूंगा ।