चार्टर प्लेन में भरकर भाजपा ने दिल्ली भेजे अपने विधायक

भोपाल । दोपहर तक बढ़ चढ़कर बाते करने वाले भाजपा नेताओं ने विधायक दल की बैठक के बाद मुंह मे गुड़ डालकर चुप्पी साध ली । हालांकि में विधायक दल की बैठक में तीन को छोड़कर सभी के शामिल होने का दावा किया गया लेकिन अब उनको कब्जे में रखने और सुरक्षा के लिए चिंतित नज़र आ रही है । भयभीत भाजपा ने आनन फानन में दिल्ली से डेढ़ सौ सीटर चार्टर विमान मंगवाया और उसमें भरकर सबको दिल्ली ले जाया गया।
जिस समय बैठक चल रही थी उसी समय शिवराज सिंह को दिल्ली से सूचित किया गया कि वे चार्टर्ड प्लेन भेज रहे हैं उसमें भरकर सभी विधायकों को दिल्ली भेजो । विधायको से पहले ही कह दिया गया था कि वे एक सप्ताह तक के लिए तैयारी करके आये ।
विधायको से पूछा कि वे कहां जा रहे है तो उन्होंने कहाकि उन्हें कुछ नही पता । जहां पार्टी चाहेगी वहां ले जाएगी । दरअसल अब भाजपा को अपने विधायको की टूटन चिंता सता रही है । उसकी पहली चिंता राज्यसभा चुनाव की है एक तय किया वोटिंग तक सभी को एकसाथ सुरक्षित स्थान पर रखा जाए ।
अभी फ्लाइट से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी दिल्ली गए हैं ।