पीएम मोदी ने रद्द की बांग्लादेश की यात्रा
March 9, 2020

Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है। बांग्लादेश में 3 कोरोनोवायरस मामलों की रिपोर्ट के बाद पीएम मोदी ने ढाका यात्रा रद्द कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर पीएम मोदी 17 मार्च को बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले थे। जिसे उन्होंने रद्द कर दिया।
बांग्लादेश भी इस आयोजन के भव्य आयोजन को बढ़ा रहा है और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण विदेश सचिवों की भागीदारी को रद्द कर दिया है। ढाका में पोजिटिव टेस्ट वाले दो प्रभावित लोगों में इटली की यात्रा की थी।
वहीं भारत में भी कोरोना के मरीजों के मामले बढ़े हैं। अब तक 41 मामला सामने आ गए हैं। केरल से 5 मामले सामने आए हैं।