Now Reading
गैस के टैंकर से हुई टवेरा की टक्कर,  5 श्रद्धालुओं की मौत-4 घायल

गैस के टैंकर से हुई टवेरा की टक्कर,  5 श्रद्धालुओं की मौत-4 घायल

सिरसा. सिरसा में रविवार सुबह सड़क हादसे में पंजाब के पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब ये डेरा सच्चा सौदा सिरसा में हो रही नामचर्चा के दौरान सेवा करने के लिए आ रहे थे। पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करते ही गैस के एक टैंकर से इनके वाहन की टक्कर हो गई। बहरहाल, घायल अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब के मानसा जिले के बुढलाडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मारे गए पांच में से चार की पहचान गांव बच्चुआना निवासी गुरचरण (70), बुढलाडा का बंतराम (45), हरविंदर (50), मुकेश (45) के रूप में हुई है। पांचवां संगरूर का टवेरा चालक बब्बी (30) है। इसके अलावा बुढलाडा के सुरजीत, शम्मी, जीवन और तरसेम घायल हैं।

जानकारी मिली है कि ये लोग सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हैं और रविवार को डेरे में हो रही नामचर्चा के दौरान सेवा के लिए जा रहे थे। जिस वक्त इनकी टवेरा गाड़ी हरियाणा में एंटर हुई, बैरियर पर सामने से पंजाब की तरफ जा रहे गैस के टैंकर से इसकी टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। चार घायलों में से तीन को डेरे के अस्तताल में तो चौथे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top