अयोध्या जाने के लिए परिवार समेत मातोश्री से निकले सीएम उद्धव ठाकरे

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को सपरिवार अयोध्या जा रहे हैं। कुछ देर पहले सीएम उद्धव ठाकरे, बेटे आदित्य ठाकरे और पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ अयोध्या के लिए मातोश्री से निकले। अयोध्या में वे राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन कर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
उद्धव का तीसरा अयोध्या दौरा
उद्धव का यह तीसरा अयोध्या दौरा है। लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में उद्धव ने अयोध्या का दौरा करके रामलला के दर्शन किए थे। उनका सरयू आरती और जनसभा का भी कार्यक्रम था, लेकिन कोरोनावायरस को लेकर गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एडवायजरी के बाद भीड़ जुटने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
2 घंटे अयोध्या में रहेंगे
मुख्यमंत्री ठाकरे शनिवार दोपहर विशेष विमान से परिवार के साथ लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से अयोध्या जाएंगे। उनका काफिला अयोध्या के देवकाली में होटल पंचशील पहुंचेगा। इसके बाद होटल से रामलला के दर्शन के लिए निकलेंगे। वहां पर उद्धव ठाकरे का 2 घंटे का कार्यक्रम है। रामलला के दर्शन के बाद वे सपरिवार लखनऊ रवाना होंगे। इसके बाद मुंबई निकल जाएंगे। इसी बीच, विशेष ट्रेन से करीब ढाई हजार शिवसैनिक मुंबई से अयोध्या पहुंचेंगे।