विधायक अरविंद भदौरिया के घर पहुंची पुलिस
March 7, 2020

भिण्ड – अटेर से भाजपा विधायक अरविंद भदौरिया के मीरा कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंची पुलिस, विधायक अरविंद भदौरिया को तलाश करने पहुंची पुलिस, पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह बोले- केवल जानकारी लेने गई थी पुलिस, अटेर विधायक अरविंद भदौरिया बोले – कमलनाथ सरकार जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कर रही है षड्यंत्र, मेरे ऊपर जीवन में आज तक कभी भी धारा151 का भी मामला नहीं हुआ दर्ज , तो आखिर क्यों पहुंची पुलिस मेरे घर मैं वर्तमान में तिरुपति बालाजी दर्शन करने आया हूं और मेरे सभी मोबाइल नंबर खुले हुए हैं ।
गौरतलब है कि श्री भदौरिया हाल ही में हुए ऑपरेशन लोटस में मुख्य भूमिका में बताए गए थे ।
श्री भदौरिया ने बताया कि वे बाज़ार में थे तो घर से फोन करके बताया कि घर पर पुलिस की गाड़ियां आयी है । बाद में मैंने सीएसपी साहब से बात की की ।