भाजपा विधायक पीएल तंतुवाय गायब दिग्विजय सिंह बोले- मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए

-
मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच दमोह जिले के हटा से भाजपा विधायक पीएल तंतुवाय अचानक गायब हो गए हैं, उनका वाहन और गनमैन हटा आवास पर ही मौजूद हैं। बेटे सोनू तंतुवाय का कहना है कि कल रात 12 बजे से पिता जी की कोई जानकारी नही है फोन भी बंद है। पत्नी रामकली तंतुवाय ने कहा कि वह नागपुर में इलाज करा रही हैं, विधायक कहां है उन्हें भी पता नहीं।
-
10:39 AM
दिग्विजय सिंह बोले- मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए
भोपाल पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं सीएम कमलनाथ के बुलावे पर यहां पहुंचा हूं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर कोई संकट नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए, उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा नहीं दिया यह उनका स्टेटमेंट है। संजय पाठक सहित कई भाजपा विधायक हमारे संपर्क में हैं। कमलनाथ सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है।
-
10:31 AM
नमस्ते ओरछा महोत्सव में शामिल नहीं होंगे सीएम कमलनाथ
मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के दौरान सीएम कमलनाथ ने अपने कार्यक्रम कैंसिल कर दिए है। अभी वे भोपाल में ही रहेंगे और सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे। आज उन्हें नमस्ते ओरछा महोत्सव के शुभारंभ में शामिल होना था, लेकिन यह दौरान उन्होंने कैंसिल कर दिया। इसके साथ ही 8 मार्च को छिंदवाड़ा में होने वाले महिला सम्मेलन कार्यक्रम को भी निरस्त कर दिया गया है। उधर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वे भोपाल पहुंच गए हैं।
-
08:35 AM
मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया बोले, ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा पर आएगा संकट
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कमलनाथ सरकार के श्रम मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया ने कहा कि सरकार पर असली संकट तब आएगा जब हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा या अनादर होगा। उन्हांेने कहा कि उस दिन जो काला बादल छाएगा वो क्या कर जाएगा, मैं भी नहीं बता सकता। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार पर फिलहाल कोई संकट नहीं है।