ग्वालियर के तेल व्यापारी के साथ दिल्ली के व्यापारी ने की तीस लाख की ठगी
March 6, 2020
तेल ले लिया लेकिन नही किया भुगतान
ग्वालियर । शहर के एक तेल व्यापारी के साथ लाखों रुपये की ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है । यह ठगी करने वाला दिल्ली का एक व्यापारी बताया जा रहा है ।
ग्वालियर के तेल व्यापारी राकेश जैन का बड़ा कारोबार है । वे यहां से देशभर में सरसों और रिफाइंड तेल की सप्लाई करते है । उनका कहना है कि दिल्ली के प्रदीप अग्रवाल नामक व्यापारी ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर एक टैंकर सोयाबीन का तेल मंगाया और बोला कि माल पहुंचते है ऑनलाइन पेमेंट कर देगा । दिल्ली पहुंचते ही उसने टैंकर खाली करा लिया लेकिन तेल के 33 लाख का भुगतान नही किया । अब व्यापारी इस मामले में पुलिस से शिकायत कर कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहा है ।