आवतराम एण्ड सन्स पर इनकम टैक्स का छापा
March 5, 2020

मोर बाजार स्थित शोरूम पर कार्रवाई जारी
ग्वालियर। ग्वालियर के मोर बाजार स्थित आवतराम एण्ड सन्स के शोरूम पर तडके आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। आय से अधिक संपत्ति और इनकम टैक्स की चोरी की सूचना पर आयकर विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है यहंा सुबह-सुबह पहंुची आयकर विभाग की टीम ने शोरूम और उनके निवास पर छापे की कार्रवाई करते हुए यहंा आय व्यय से संबंधित दस्तावेजों की जंाच की। इस दौरान यहंा पुलिस बल भी तैनात किया गया है। खबर लिखे जाने तक अभी छापामार कार्रवाई में मिली संपत्ति का ब्यौरा नहीं मिल सका है और कार्रवाई अभी भी जारी है।