Now Reading
तनखा की मांग – हॉर्स ट्रेडिंग करने वालो पर हो एफआईआर

तनखा की मांग – हॉर्स ट्रेडिंग करने वालो पर हो एफआईआर

जबलपुर  ।

ऑपेरशन लोटस पर राज्यसभा सांसद विवेक तनखा का बड़ा बयान आया है । उन्होंने कहाकिऑपेरशन लोटस की पहले से थी जानकारी।

उन्होंने कहाकि BJP सरकार को गिराने की हर संभव कोशिश करेगी ,कांग्रेस अपने लोगो को समझाए और वापस लाये।कांग्रेस का कोई विधायक BJP में जाने का नही इक्छुक  ,असंतोष के कारण ऐसा हो रहा।समय आ गया है असंतोष दूर करने का ,कांग्रेस की जड़ प्रदेश में मजबूत हैं।

तनखा ने कहाकि ऑपेरशन लोटस राज्यसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए है । राज्यसभा चुनाव प्रभावित हुआ तो सरकार भी होगी प्रभावित।

हॉर्स ट्रेडिंग का वीडियो सामने आने पर बोले तन्खा

प्रदेश सरकार को दर्ज करानी चाहिए FIR ।

अगर प्रदेश अध्य्क्ष अलग से रहते तो नही बनते ऐसे हालात : तन्खा

हमारे पास कोई ऐसा व्यक्ति नही जो PCC दफ्तर में लगातार बैठे और करे संपर्क ।

घटना के बाद AICC आज बड़े कदम उठा सकती है

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top