Now Reading
हमारे संपर्क में हैं BJP के 12 विधायक-मंत्री सुखदेव पांसे

हमारे संपर्क में हैं BJP के 12 विधायक-मंत्री सुखदेव पांसे

भोपाल. मध्य प्रदेश में चल रहे हॉस ट्रेडिंग के सियासी ड्रामे के बीच कमलनाथ सरकार के मंत्री सुखदेव पांसे ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक कहीं नहीं जा रहे हैं, बल्कि बीजेपी के 12 विधायक हमारे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ जी बोलते कम हैं और करते ज्यादा हैं, बीजेपी सिर्फ प्रेशर पॉलिटिक्स कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बीजेपी के भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है, इसलिए भाजपा डरी हुई है और यह सब प्रेशर बनाने के लिए किया जा रहा है.

कमलनाथ के मंत्री पांसे ने कहा कि हमारा कोई भी विधायक गायब नहीं हुआ है. बीजेपी निचले स्तर की राजनीति कर रही है. जब फ्लोर टेस्ट की बात आई, तब बीजेपी मैदान छोड़कर भागी है. बीजेपी के विधायक इसलिए हमसे संपर्क में हैं क्योंकि पिछले 15 साल में बीजेपी ने उनकी उपेक्षा की है और उनका अपमान किया है. सुखदेव पांसे ने आगे कहा कि अब ऐसे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं और समय आने पर बीजेपी को इसका जबाव भी दिया जाएगा.

‘कांग्रेस ब्लैकमेलिंग नहीं करती’
बीजेपी के विधायक के नामों को बताए जाने के सवाल पर सुखदेव पांसे ने कहा कि कांग्रेस ब्लैमेलिंग नहीं करती है. कमलनाथ जी गंभीर नेता हैं. वक्त आने पर सब पता चल जाएगा. बीजेपी इसलिए बौखलाई है, क्योंकि उसके कई ऐसे घोटाले हैं, जिनमें उनके बड़े नेताओं पर कार्रवाई होने वाली है. उन्होंने कहा कि इनके कई और भ्रष्टाचार उजागर होने वाले हैं. इसलिए बीजेपी प्रेशर पॉलिटिक्स कर रही है. सुखदेव पांसे ने कहा कि हमारे सभी विधायक संपर्क में हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. कोई कहीं जाने वाला नहीं है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top