उज्जैन में नकली नोट का जखीरा मिला
March 4, 2020
– उज्जैन पुलिस और एसटीएफ ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है । आरोपियों के कब्जे से साडे ₹300000 के नकली नोट बरामद किए गए हैं । बदमाश उज्जैन के कई इलाकों में नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे थे । इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए 500- ₹500 के साडे ₹300000 के नकली नोट बरामद किए हैं । आरोपियों में शामिल एक बदमाश सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के तार दूसरे प्रदेशों में भी फेलें हो सकते हैं । बदमाशों से उज्जैन पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकांश नोट के अलग अलग नंबर है। ऐसी स्थिति में इस बात से भी इनकार किया जा रहा है कि बदमाशों ने स्कैन कर नोट तैयार किए थे।