आरिफ अकील की भाजपा को चुनौती -वे हमारे दो तोड़ेंगे तो हम उनके चार
सीहोर-तुम हमारे दो को तोड़ेंगे हम तुम्हारे चार तोडलाएंगे कमलनाथ की सरकार पूरे पांच साल चलेगी-मंत्री आरिफ अकील
– कमलनाथ सरकार में गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापठक के बीच पूर्व सीएम शिवराज चौहान बीजेपी पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।
मंत्री आरिफ अकील ने कंहा तुम हमारे दो को तोड़ोगे हम तुम्हारे चार को तोड़ लाएंगे तुम्हारे में तो छमता नहीं है हमारे कार्यकर्ताओं को तोड़ले लालच दे दो कुछ भी कर लो। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार पांच साल चलेगी। बहुत लोग अफवाह फैला रहे हैं। पुरानी 15 साल की आदत नहीं गई है सोते हैं तो भी सपने देखते हैं कल कहां भूमि पूजन करने जाना है। भाभी कहती हैं आप मुख्यमंत्री नहीं रहेगा तो कहते हैं मैंने तो ख्वाब देख लिया ख्वाब देखने में कोई पाबंदी नहीं मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं।