दिग्विजय सिंह के बाद सबलगढ़ विधायक ने कहा भाजपा ने दिया आॅफर

मंत्री डाॅ गोविंद सिंह के बंगले पर पहंुचे, कहा भाजपा ने दिया आॅफर
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों की खरीद‑फरोख्त के आरोप लगाकर प्रदेश की सियासत में हडकंप मचाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान के बाद कंाग्रेस के सबलगढ विधायक ने उनके आरोपों को हवा देते हुए भाजपा पर उन्हें आॅफर देने का आरोप लगाया है उन्होने कहा कि इस मामले में उनके पास वीडियो रिकार्डिंग भी है और वे जल्द ही मामले का खुलसा करेंगे।
एक ओर दिग्विजय सिंह ने आज सुबह ट्वीट किया कि भाजपा ने कांग्रेस, बसपा और समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बसपा की विधायक श्रीमती रमा बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाए? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे? ’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि लेकिन हमें श्रीमती रमा बाई पर पूरा भरोसा है वे कमलनाथ जी की प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करती रहेंगी।’ वहीं दूसरी ओर सबलगढ से कंाग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह आज मंत्री गोविंद सिंह के आवास पर पहंुचे और कहा कि भाजपा द्वारा उन्हें आॅफर दिया गया है और इसकी उनके पास एक रिकार्डिंग भी है