चंबल एक्सप्रेसवे में भिण्ड और मुरैना को शामिल करने की मंाग
March 3, 2020

पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने सिंधिया से की भेंट, सिंधिया ने कहा गडकरी से मिलकर कंरेंग मंाग
ग्वालियर। चंबल एक्सप्रेस वे में भिण्ड और मुरैना को शामिल करने की मंाग अब लगातार जोर पकड़ती जा रही है पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने अब इस मुद्दे पर अंादोलन की चेतावनी दी है और जन संघर्ष मंच के बैनर तले वे लगातार इस मुद्दे पर आला नेताओं से इसकी मंाग कर रहे है। ग्वालियर प्रवास पर पहंुचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर प्रवास के दौरान उन्होने महल परिसर में उनसे भेंट कर भिण्ड मुरैना को चंबल एक्सप्रेसवे में जोडने की मंाग की जिसपर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे इस मुृद्दे पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे और चंबल एक्सप्रेस वे में से भिण्ड मुरैना को दोबारा शामिल करने की मंाग करेंगे।