Now Reading
सोनभद्र खदान हादसे में पांच मजदूरों का शव बरामद

सोनभद्र खदान हादसे में पांच मजदूरों का शव बरामद

सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर की खदान में चट्टनों के खिसकने से हुए हादसे में रविवार की भोर में तीन और मजदूरों का शव बरामद कर लिया गया. इसके पहले दो मजदूरों को गंभीर स्थिति में बाहर निकाला जा चुका है और शनिवार को दो मजदूरों को मृत अवस्था में निकाला जा चुका है. इस प्रकार खनन हादसे में मरने वालों की कुल संख्या पांच हो गई है. हादसे के बाद से ही मलबा हटाने का काम लगातार चल रहा है.

सोनभद्र के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव दुर्घटनास्थल पर पहुंचे थे. अभी कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. पोकलेन मशीन आदि की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि खदान में अभी दो और मजदूर दबे हो सकते हैं. बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा राहत बल की भी मदद ली जा रही है. वहीं, सुरक्षा के बीच उसे भी खंगाल कर अन्‍य मजदूरों के वहां होने की संभावना की पड़ताल करने के बाद ही राहत और बचाव कार्य कर रही टीम हटेगीमृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top