तेजस्वी ने नीतीश को बताया अभिभावक

पटना. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना अभिभावक बताया है। तेजस्वी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा-आदरणीय अभिभावक नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहें। तेजस्वी ने आगे लिखा कि जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोजगारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है।बता दें कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी और तेजस्वी उप मुख्यमंत्री थे तब वे नीतीश कुमार को चाचा कहकर बुलाते थे। 2017 में नीतीश ने राजद का साथ छोड़ भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली। इसके बाद दोनों के संबंधों में खटास आ गई। तेजस्वी और तेज प्रताप ने नीतीश को ‘चाचा’ कहना बंद कर दिया और उनके नाम से संबोधित करने लगे।