ट्रेलर और ट्रक में टक्कर के बाद आग लगी, ड्राइवर की मौक पर मौत

अमेठी. बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर रविवार को ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में आग लग गई। इसमें एक ड्राइवर की मौत हो गई है। घटना फुरसतगंज थाना क्षेत्र के लाल ढाबा के पास की है।
ट्रेलर सुल्तानपुर से रायबरेली की तरफ जा रहा था। रास्ते में ट्रेलर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिससे वाहनों में आग लग गई। हादसे में ड्राइवर राजेश (55) आग में झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि खलासी ने जैसे- तैसे कूदकर जान बचाई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजीव सिंह ने फायर विभाग की टीम को जानकारी दी। कई घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी तकनीकी खराबी के कारण काम नहीं कर सकी। इसके बाद मोहनगंज से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई गई लेकिन ये भी छोटी होने के कारण आग पर काबू पाने में असफल रही। तब फुरसतगंज से दमकल गाड़ी बुलाई गई और आग पर काबू पाया गया। इस दौरान हाईवे पर जाम लगने से कई घंटों तक आवागमन भी प्रभावित रहा।