ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की हुई मौत
February 29, 2020

रांची. मूरी के जामतोला में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों ही बाइक से घर आ रहे थे और इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद दोनों के शव के चित्थड़े उड़ गए। ड्राइवर, ट्रक को मौके पर छोड़ भाग निकला।
मृतकों की पहचान जयंत बनर्जी (40) और उनके बेटे जीत बनर्जी के रूप में की गई। जीत नौवीं क्लास का छात्र था। शनिवार सुबह वो जामतोला में कोचिंग क्लास करने गया था। जयंत अपनी बाइक से उसे लेने के लिए वहां पहुंचे थे।
कोचिंग क्लास के खत्म होने पर जयंत अपने बेटे को बाइक पर बिठा घर की ओर निकले। इसी दौरान सिमेंट लदा ट्रक तेज रफ्तार में सामने आ गया और दोनों को कुचल दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।