42 लाख के मोबाइल चोरी का हुआ पर्दाफाश
42 लाख के मोबाइल चोरी का हुआ पर्दाफा।
मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
सिवनी
पुलिस के द्वारा जिले केफोर लाइन सड़क में एक ट्रक कंटेनर से लगभग 4200000 रुपए के मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए ट्रक ड्राइवर सहित दो लोगों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया।
गत 15 फरवरी को सिवनी जिले के बंजारी घाट के पास टायर पंचर होने पर ड्राइवर के द्वारा छपारा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी कि पांच नकाबपोश लोगो ने कंटेनर से कीमती मोबाइल। चुरा लिए हैं। पुलिस ने घटना की तफ्तीश करते हुए पतासाजी की ।
जिसमे पता चला कि मोबाइल की चोरी तेलंगाना राज्य मैं हुई थी ओर ट्रक ड्राइवर हेल्पर एवं अन्य सहयोगी के साथ योजनाबद्ध रूप से ट्रक ड्राइवर के द्वारा सिवनी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।
.मोबाइल चोरी में वाहन चालक सहित 2 अन्य व्यक्ति यो के द्वारा भी कुछ मोबाइल चोरी किया जाना पाया गया है किंतु कन्टेनर चालक के द्वारा पुलिस को गुमराह किया गया। ओर सिवनी जिले के छपारा थाने में रिपोर्ट कराई गई थी।
यह मोबाइल चेन्नई से हरियाणा के लिए रवाना हुए थे. एम आई कंपनी के इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत 42 लाख के करीब। बताई जा रही है।
तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।