हेट स्पीच: सोनिया, राहुल और अन्य नेताओं के मामले में HC ने केंद्र और दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) समेत कई नेताओं पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. लॉयर्स वॉयस की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस सी हरि शंकर की बेंच ने केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
याचिका में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप विधायक अमानतुल्ला खान, मुंबई से एआईएमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान तथा एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी कथित तौर पर हेट स्पीच (Hate Speech) देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया था. इन सभी के खिलाफ दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया है.
वारिस पठान पर भी हेट स्पीच का आरोपयाचिका में एआईएमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान पर कथित हेट स्पीच देने का आरोप लगाते हुए दावा किया गया था कि उनके बयान से ही दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ, जिनमें कई लोगों की जान गई. आपको बता दें कि दिल्ली में हिंसा के मामले में इससे पहले भी हाईकोर्ट ने आपत्तिजनक बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई थी.