Now Reading
मुख्यमंत्री कमलनाथ  इंदौर पहुंचे: 897 करोड़ रु के कार्यों की सौगात देंगे

मुख्यमंत्री कमलनाथ  इंदौर पहुंचे: 897 करोड़ रु के कार्यों की सौगात देंगे

इंदौर. मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुंचे। यहां साढ़े 9 घंटे के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री 897 करोड़ रुपए के कार्यों की सौगात इंदौर को देंगे। सीएम मौजूदगी में भाजपा के 2 पूर्व पार्षद शंकर यादव और उस्मान पटेल कांग्रेस में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम राऊ में 500 करोड़ के विकास कार्य और किसानों को फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री राऊ विधानसभा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण के तहत कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां  सांवेर तहसील के 2455 किसानों के 18.07 करोड़, देपालपुर तहसील के 4777 किसानों के 34.61 करोड़ और इंदौर तहसील के 2379 किसानों के 17.48 करोड़ रुपए के ऋण माफी का प्रमाण पत्र देंगे।

मेट्रो ट्रेन के रूट का विरोध कर रहे व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे

मेट्रो ट्रेन के रूट का विरोध कर रहे कोठारी मार्केट के व्यापारी भी शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिलेंगे। व्यापारियों ने गुरुवार को अपने प्रदर्शन को जारी रखने की रणनीति बनाई। उन्होंने तय किया है कि वे सभी अपनी दुकानों के बाहर विरोध स्वरूप पोस्टर लगाएंगे।

2 दिन तक मनाते रहे, नहीं माने भाजपा नेता
शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि कांग्रेस में शामिल होने वाले दोनों नेताओं से बातचीत हो चुकी है। उधर, यादव को मनाने के लिए 2 दिन से भाजपा नेता लगातार प्रयास कर रहे थे। हालांकि यादव उनसे नहीं मिले। पूर्व महापाैर मालिनी गाैड़ का कहना है कि यादव संभवत: व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणाें से जा रहे होंगे। मेरी उनसे इस मुद्दे पर काेई चर्चा नहीं हुई। मीडिया से चर्चा में गाैड़ ने कहा कि मुझे भी साेशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी लगी है। खुद से या पार्टी से किसी भी तरह की नाराजगी से उन्हाेंने इनकार किया। भाजपा नगर अध्यक्ष गाेपीकृष्ण नेमा ने कहा कि यादव संभवत: न्यायालय में चल रहे कुछ प्रकरणाें की वजह से जा रहे होंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top