बस पलटने से 2 यात्रियों की मौत, कंटेनर से कार टकराने से 3 युवकों की मौत

उदयपुर. शहर के पास देर रात 2 हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। जिसमें जोधपुर से उदयपुर जा रही बस सुखेर थाना सर्किल के पास अंबेरी पुलिया पर पलट गई। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 से 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, दूसरा हादसा देर रात करीब सवा 1 बजे हुआ। जिसमें खड़े कंटेनर में अनियंत्रित कार घुस गई। इसमें 3 युवकों की मौत हो गई। एक अन्य घायल बताया जा रहा है।
पहला हादसा- ड्राइवर को टोका फिर भी तेज रफ्तार में चलाता रह बस
सुखेर धाना सर्कील के पास से पूजा ट्रेवल्स की बस जोधपुर से उदयपुर जा रही थी। जिसमें करीब 36 यात्री सवार थे। इस दौरान कई लोग नींद में थे। अचानकर बस अनियंत्रित हो गई और अंबेरी पुलिया पर पलट गई। जिसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में घायल लोगों ने बताया कि ड्राइवर बस काफी तेज रफ्तार में चला रहा था, जिसे कई बार टोका भी था। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
दूसरा हादसा- कार का आगे का आधा हिस्सा कंटेनर में घुसा
दूसरा हादसे में थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि कार सवार चार युवक अहमदाबाद के ईडर से जयपुर परीक्षा देने जा रहे थे। टीडी के पाटिया के पास तेज गति से आ रही कार का आगे का आधा हिस्सा कंटेनर में घुस गया, जिससे कार सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।