ग्वालियर के सतेन्द्र गुरु जी को दिल्ली में मिला ” देवग्य शिरोमणि ” अवार्ड
February 26, 2020

दैवग्य शिरोमणि अवार्ड से सम्मान .
==============
नई दिल्ली। 23 फरवरी 2020।ऑल इंडिया नवयुग एस्ट्रोलोजर्स फैडरेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित दसवां अंतरराष्ट्रीय ऐस्ट्रोलोजर्स महासम्मेलन मे फैडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य डाॅ. दलीप कुमार जी द्वारा ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा एंव अनेक पुस्तकें लिखने के लिये फैडरेशन के उपाध्यक्ष आचार्य डाॅ.सतेन्द्र गुरु जी को ” देवग्य शिरोमणि ” अवार्ड से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि श्री भदौरिया ग्वालियर के प्रख्यात ज्योतिषी और भविष्यवक्ता है । उन्हें सतेंद्र गुरु जी के नाम से पुकारते है ।