बारातियों से भरी बस नदी में गिरी; 24 की मौत
February 26, 2020

बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार सुबह बारातियों से भरी एक बस नदी में गिर गई। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई। शुरुआती सूचना के मुताबिक, बारात कोटा से सवाईमाधोपुर जा रही थी। इसमें 30 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसा कोटा लालसोट हाईवे के पापड़ी गांव में हुआ। फिलहाल, प्रशासन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी। पापड़ी गांव के पास मेज नदी के पुल पर बस अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई। बस उल्टी नदी में गिरी। ऐसे में उसमें बैठे हुए लोग बाहर नहीं निकल पाए। आसपास के ग्रामीण भी लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद गए। पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। मरने वालों में अधिकांंश पुरुष हैं।