दिग्विजय , प्रभात झा और सिंधिया राज्यसभा जाएंगे या नही ,फैसला अगले सप्ताह

दिल्ली : राज्यसभा की 55 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान। चुनाव आयोग ने किया ऐलान। 26 मार्च को होगा राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव। वोटिंग के बाद उसी दिन होगी मतों की गिनती। 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव। मध्यप्रदेश की तीन और छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव।अप्रैल में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, भाजपा से प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल हो रहा हैं पूरा।
इस बार भाजपा से सिर्फ एक राज्यसभा सदस्य चुना जाएगा इसलिए देखना होगा कि प्रभात झा फिर जा पाते है या नही । जबकि कांग्रेस से दो लोग नामजद होना है लिहाजा दिग्विजय सिंह के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राज्यसभा में जाने की जोर आजमाइश कर रहे हैं ।
*राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम*
– 6 मार्च को अधिसूचना जारी होगी।
– 13 मार्च तक नामांकन भरे जाएंगे।
– 16 मार्च को नामांकन फार्म की जांच होगी।
– 18 मार्च नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी।
– 26 मार्च को वोटिंग होगी। सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोटिंग होगी।
– वोटिंग के बाद उसी दिन मतों की गिनती होगी।
– 30 मार्च को राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।