टैम्पो-आॅटो पर लगाया प्रतिबंध, टू व्हीलर बढ़े तो पार्किंग की समस्या आई सामने

बदहाल महाराज बाड़ा
ग्वालियर। ग्वालियर के हृदय स्थल महाराज बाड़े को जाम से मुक्ति दिलाने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यहंा जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी काॅर्पोरेशन द्वारा टैम्पो आॅटो पर तो प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन यहंा टू-व्हीलर वाहनों की संख्या बढ गई है और इन वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त स्थान और पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्राहक तो परेशान हो ही रहे हैं साथ ही ग्राहकों के दुकान पर नहीं पहंुचने के कारण व्यापारियों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ग्वालियर के स्मार्ट सिटी प्लान में शामिल महाराज बाड़े की ट्रेफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए यहंा यातायात पुलिस और स्मार्ट सिटी एथोरिटी द्वारा रोज-रोज नए नए तरह के प्रयोग किए जा रहे है। लकिन व्यवथाओं को अमलीजामा पहनाने की फुल प्रूफ व्यवस्था नहीं होने के कारण ये इंतजाम आखिर में दम तोड़ देते हैं। ताजा मामला महाराज बाड़े पर टैम्पो और आॅटो पर दिन के 2 बजे के बाद प्रतिबंध लगाने का है यहां यातायात पुलिस द्वारा 15 दिन के ट्राईल के तौर पर यह व्यवस्था शुरू की है और इसके लिए राॅक्सीपुल और दौलतगंज में ही आॅटो टैम्पो रोके जा रहे हैं लेकिन परेशानी यह है कि टैम्पो पर प्रतिबंध लगने के बाद यहंा टू-व्हीलर वाहनों की संख्या बढ गई है और बाड़ा परिसर में पार्किंग के समुचित इंतजाम न होने के कारण इन वाहनों को खड़ा करने की परेशानी हो रही है। और पार्किंग के लिए जगह न मिलने के कारण वाहन चालक उन्हें सड़क पर छोड़़कर ही खरीदारी के लिए जा रहे हैं लेकिन यहंा भी उन्हें परेशानी हो रही है जब वे खरीदारी कर वापस लौटते हैं तो उनके वाहन सड़क से गायब मिलते हैं। क्योंकि यहंा यातायात पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग कर सड़क से वाहनों को उठाकर यातायात थाने पहंुचा देता है।
टोपी बाजार-दही मंडी में 800 व्यापारी प्रभावितः- महाराज बाड़े पर गोरखी और नजर बाग मार्केट के पास तो थोडी सी पार्किंग की व्यवस्था है लेकिन दही मंडी और टोपी बाजार में आने वाले ग्राहकों को वाहन खड़़़़़ा करने के लिए अभी कोई स्थान उपलब्ध नहीं है एैसे में यहंा ग्राहक वाहन खड़ा करने के लिए स्थान न मिलने पर वापस लौट रहे हैं जिससे यहंा टोपी बाजार और दही मंडी के आठ सौ व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।