आतंक का पर्याय बना तेंदुआ पकड़ा गया तो आई जान में जान
February 22, 2020
नरसिंहपुर।नरसिंहपुर की तहसील गाडरवारा के ग्राम मऊ में तेंदुआ का हुआ रेस्क्यू ।
सिवनी पंच पार्क कि वन्य प्राणी रेस्क्यू टीम द्वारा गाडरवारा के ग्राम मऊ में किया गया तेंदुए का रेस्क्यू किया गया ।दो दिनों से चल रहा था तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन ।वन विभाग को ग्रामीणों ने दी थी सूचना।सूर्य उदय के साथ ग्रामीणों को दहशत से मिली मुक्ति।वन विभाग सिवनी टीम को तेंदुए के रेस्क्यू में मिली सफलता।ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।टीम तेंदुए को लेकर रवाना ।