सीएम कमलनाथ के ओएसडी मिगलानी के बेटे की हार्ट अटैक से मौत
February 22, 2020
भोपाल । मुख्यमन्त्री कमलनाथ के विश्वस्त और चार दशक से उनके ओएसडी RK मिगलानी जी के बेटे का हार्ट फ़ेल हो जाने के कारण निधन हो गया । मिगलानी जी के बेटे गौतम की पार्थिव देेह को अभी रात में इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली ले जाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर बाद उनके ग्रीन पार्क स्थित निवास से शव यात्रा निकलेगी।