Now Reading
बैटरी फैक्ट्री का बॉयलर फटकर स्क्रैप गोदाम में गिरने से भीषण आग

बैटरी फैक्ट्री का बॉयलर फटकर स्क्रैप गोदाम में गिरने से भीषण आग

इंदौर. बाणगंगा क्षेत्र में शनिवार सुबह दो फैक्ट्रियों में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बैटरी बनाने की फैक्ट्री का बॉयलर फटकर गिरने से स्क्रैप फैक्ट्री धू-धूकर जल उठी। समय रहते दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने पानी की बौछारें कर उसे बुझा दिया। यदि आग बढ़ती को यहां रखे सिलेंडरों के कारण सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र दहल जाता। प्रारंभिक तौर पर शॉट सर्किट से आग लगने की जानकारी मिली रही है।

स्क्रैप फैक्ट्री के मालिक मोहम्मद इमरान शेख के अनुसार आग शनिवार सुबह करीब 9 बजे बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड इलाके में लगी थी। मेरे गोटाउन से ही बैटरी फैक्ट्री लगी हुई। सुबह शाॅर्ट सर्किट से बैटरी फैक्ट्री में आग लगी। आग की वजह से उसकी चिमनी हमारे गोदाम की ओर गिर गई। चिमनी गिरने से आग यहां रखे स्क्रैप में लग गई। कागज, गत्ता और बड़ी मात्रा में प्लास्टिक होने से आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री संचालक ने तत्काल इसकी सूचना दमकल को दी। जब तक दमकल मौके पर पहुंचती आग की वजह से मेरा 7 से 8 लाख रुपए का माल चलकर खाक हो चुका था। गनीमत रही कि समय रहते दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

बड़ी संख्या में रखे थे भरे सिलेंडर
दमकलकर्मी के अनुसार सूचना के बाद जब मौके पहुंचे तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। सबसे पहले बैटरी फैक्ट्री में आग को कंट्रोल करने की कोशिश की गई। आग के फैलाव को रोकते हुए कर्मचारी फैक्ट्री के भीतर दाखिल हुए जहां बड़ी संख्या में सिलेंडर रखे हुए थे। तत्काल एक-एक कर सिलेंडरों को बाहर निकालने की कोशिश की गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आग यदि समय रहते नहीं बुझती तो सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो सकता था।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top