शराब कारोबारीलल्ला शिवहरे के परिजन कोर्ट ने जेल भेजें
ग्वालियर । कल antimafia अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जप्त की गई मदिरा के साथ मौक़े से गिरफ़्तार किए गए आरोपियों प्रशांत शिवहरे एवं दिलीप शिवहरे को आज CJM कोर्ट में पेश किया गया ।
कोर्ट में विद्वान न्यायधीश ने दोनो आरोपियों को 14 दिवस की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
इस मामले में आरोपियों के बयान और मौक़े पे मिले साक्षों के आधार पर वैशाली शिवहरे , aur निकुंज शिवहरे को आरोपी बनाया है ।
C P कॉलोनी में जप्त मदिरा के मामले में लापरवाही बरतने पर श्रीमान कलेक्टर ग्वालियर के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी द्वारा उक्त प्रकरण में जाँचकर्ता अधिकारी आबकारी उपनिरीक्षक लोकेश तिवारी को जाँच से हटा कर ज़िला आबकारी कार्यालय में अटेच कर दिया गया है और मामले की जाँच सब से वरिष्ठ सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी हेमंत भारद्वाज को सौंपी गई है ।