Now Reading
विक्रम वूलन ने एफपीआई को दान की दीं दो बोलेरो गाड़ी

विक्रम वूलन ने एफपीआई को दान की दीं दो बोलेरो गाड़ी

ग्वालियर । ग्रसिम इण्डस्ट्री विक्रम वूलेन मालनपुर ने ग्रम्मीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने हेतु एफ पी ए आई को दी नवीन महिंद्रा बोलेरो गाडी। फैमिली प्लानिंग् एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच को ग्रसिम इण्डस्ट्री विक्रम वूलेन  मालनपुर द्वार आज गाड़ी दान की गई।लोकार्पण कार्यक्रम में विक्रम वूलेन की ओर से श्री मनमोहन सिंह प्रेसिडेंट & यूनिट हेड ,द्वार संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा जी ,कोशाध्यक्ष डॉ के के दीक्षित ब्रांच मैनेजर श्रीमती नीलम दीक्षित कार्यकारणी सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह तोमर कार्यक्रम अधिकारी श्री अछेन्द्र सिंह कुशवाह की मौजूदगी मे गाड़ी  चाबी भेट की गई ।कार्यक्रम में सी एस आर हेड श्री विजय मिश्रा द्वार सभी को कार्यक्षेत्र पर जानकार दी ।लोकार्पण कार्यक्रम में संस्था की ब्रांच मैनेजर श्रीमती नीलम दीक्षित द्वार वर्ष भर की रिपोर्ट का विमोचन करवाया गया तथा उनोने गाड़ी कहा कहा कार्य करेगी इस विषय पर भी विस्तार पूर्बक जानकारी दी ।कार्यक्रम संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ के के दीक्षित द्वार सभी को संस्था की गतिविधियों पर जानकारी दी।कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा सभी को उद्दश्यों पर जानकारी दी।लोकार्पण कार्यक्रम में विक्रम वूलेन की ओर से एच आर हेड &एडमिन श्री अभिषेक प्रियदर्शी ,श्री संतोष कुमार सिंह हेड फाइनेंस एंड कमर्शियल श्री ओ पी ओझा हेड डाई श्री प्रदीप शर्मा हेड इंजीनीयरिंग श्री विजय कुंमार मिश्रा सी एस आर हेड ,श्री विज्यायन रमेश सेक्यूरिटी हैह& एडमिन फैमिली प्लानिंग् की ओर से श्री आशीष सोनी श्रीमती जसप्रीत कौर श्रीमती गीता सूर्यवंसी शरू आशीष सोनी श्रीमती निशा यादव सोबरन सिंह  आशा कार्यकर्ता श्रीमती नारायणी शर्मा ,उषा जाटव ममता पाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घिरौंगी कुसुमा आगनवाड़ी कार्यकर्ता टिल्लरी।आदि मुख्य रूप से उपस्तीत थे।कार्यक्रम के अंत में श्री विज्यायन रमेश जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन सी एस आर हेड श्री विजय मिश्र द्वारा किया गया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top