Now Reading
येचुरी,शरद यादव और दिग्विजय ने सीएए के खिलाफ़ की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस बोले – संविधान बचाना जरूरी

येचुरी,शरद यादव और दिग्विजय ने सीएए के खिलाफ़ की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस बोले – संविधान बचाना जरूरी

ग्वालियर । मध्यप्रदेश में CAA , NRC और NPR का विरोध करने के लिए अब दूसरे राजनीतिक दल भी समर्थन जुटाने के लिए सभा और प्रेस वार्ता कर रहे हैं। कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव ने एक साथ केंद्र सरकार के इस कानून के खिलाफ एकजुट विरोध करने के लिए कहा है।ग्वालियर में संकल्प सभा से पहले तीनों नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार की इस कानून को असंवैधानिक बताया और कहा कि सरकार देश की अर्थव्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दे रही और हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम कर रही है।सीताराम येचुरी ने कहा कि 50 साल में देश की अर्थव्यवस्था सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है युवा बेरोजगार घूम रहा है और सरकार धर्म के आधार पर नागरिकता की बात कर रही है।उन्होंने कहा कि भले ही यह कानून देश के लिए बन गया हो लेकिन देश की आजादी के समय जिस तरह अंग्रेजों का विरोध हुआ था वैसे ही अब सड़कों पर इस कानून की खिलाफत करने की जरूरत है। जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव ने कहा कि 130 करोड़ लोगों के लिए एक संविधान है और यह सरकार संविधान के विरुद्ध काम कर रही है।शरद यादव ने कहा कि इस कानून के बनने के बाद 14 लाख हिंदू देश से बाहर हो गए हैं।कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में यह कानून लागू नहीं होगा इस बारे में भी सीएम से भी चर्चा कर चुके हैं।

 

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top