सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह बोले -रामबाई को देंगे मानहानि का नोटिस

बसपा विधायक रामबाई आरोपों का खंडन करें, वर्ना मानहानि का दावा करूंगा
-सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह
भोपाल । सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है कि ”पथरिया की बसपा विधायक रामबाई ने मेरे विरूद्ध जो बयान दिया है वह पूर्ण रूप से असत्य, तथ्यहीन एवं अमर्यादित है। या तो वे अपने इस बयान का खंडन करें अन्यथा मैं उनके विरूद्ध मानहानि का प्रकरण दर्ज कराऊंगा।”
पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ने सहकारिता विभाग के संविदा पर रखे गए कम्प्यूटर ऑपरेटरों को निकाले जाने के मुद्दे पर सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह पर आरोप लगाए। वे भोपाल में अपने निवास पर सहकारिता विभाग से बाहर किए गए संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों की समस्या सुन रही थीं।
डॉ सिंह ने www.indiashamtak.com से चर्चा करते हुए कहाकि रमा बाई कल मिलने आईं थी और काफी सौजन्यतापूर्ण बात हुई थी लेकिन आज उन्होंने मीडिया में इस तरह का तथ्यहीन और बेतुका बयान दिया जिससे मैं आहत हूँ और उन्हें मानहानि का नोटिस भिजवा रहा हूँ ।