सांसद की पहल :कोई बेटी की शादी कर सकेगा तो कोई कर सकेगा मां का इलाज

मेरा हर संभव प्रयास रहता है कि गरीब, पीडित, शोषित वर्ग की भलाई के लिए अग्रणी भूमिका रहे: शेजवलकर
(ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने 184 लाभार्थियों को किए चेक वितरित)
(361 लाभार्थियों को 18 लाख की राशि के चेक वितरित किए जा चुके है)
ग्वालियर 18 फरवरी। आपके लिए हरसंभव मदद मेरे द्वारा की जाएगी, मेरा हर संभव प्रयास रहता है कि गरीब, पीडित, शोषित वर्ग की भलाई के लिए अग्रणी भूमिका निभाई जाए। जब भी इन वर्गों को चाहे पारिवारिक विवाह का कार्यक्रम हो, चाहे बीमार पीडित हो, सभी वर्गों का सहयोग किया जा रहा है। उक्त बात ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने मंगलवार को स्वेच्छानुदान के तहत समाज के ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों एवं परिवारों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए 184 लाभार्थियों को चेक वितरित करते हुए कही।
इस अवसर पर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि मैं गरीबों की भलाई करने में कभी पीछे नहीं रहता। आर्थिक सहायता मिलने के बाद इन लाभार्थियों ने सांसद शेजवलकर जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अभी तक सांसद श्री शेजवलकर द्वारा ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के 361 लाभार्थियों को 18 लाख की राशि के चेक वितरित किए जा चुके है।
आर्थिक सहायता के चेक लेते हुए कई हितग्राही भावुके हो गए । एक नए कहाकि अब वह इत्मीनान से अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर सकेगा तो एक युवा बोला इस पैसे से मैं अपनी बूढ़ी मां का ठीक से उपचार करा सकूंगा।