ग्वालियर /अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. श्री कैलाश नारायण सावला जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को हरिशंकरपुरम स्थित मुक्तानंद आश्रम में आयोजित हुए इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग और समाजसेवी मौजूद रहे।