ट्रेन में प्रसव:बेबी बोर्न ऑन व्हील
February 18, 2020
विदिशा। चलती ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। मामला बीना से पहले करौंदा स्टेशन opका है जहां एक गर्भवती महिला ने पंजाब मेल में एक बच्ची को जन्म दिया। महिला अपने पति के साथ ललितपुर से डिलीवर के लिये ही विदिशा जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही बच्ची का जन्म हो गया। घटना के बाद महिला के पति ने अपने घरवालों और आरपीएफ व विदिशा चाइल्ड लाइन को सूचित किया जिसके बाद सभी लोग विदिशा स्टेशन पर पहुंच गए। ट्रेन के विदिशा पहुंचने पर महिला और नवजात बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। बच्ची और मां पूरी तरह सुरक्षित है।