Now Reading
सिंधिया-कमलनाथ की लड़ाई पर शिवराज का तंज- यह सरकार नही सर्कस

सिंधिया-कमलनाथ की लड़ाई पर शिवराज का तंज- यह सरकार नही सर्कस

भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी और सिंधिया-कमलनाथ की लड़ाई पर कहा कि यह सरकार नही सर्कस है, तमाशा कर रखा है। पूरे प्रदेश में तमाशा हो रहा है। इन लोगो की लड़ाई में प्रदेश तबाह हो रहा है। वहीं सरकार के ख़ाली ख़ज़ाने के आरोप पर पलटवार करते हुए शिवराज ने कहा कि अगर ख़ज़ाना ख़ाली था तो हमें ही सरकार चलाने देते। आज इतना टैक्स आता है क्या वो भी मामा लूट रहा है ? वहीं शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। टैक होम राशन, पोषण आहार में खेल हो रहा है। हमारी सरकार में हमने तय किया था कि ये कार्य निजी कंपनी के हाथ मे नहीं रहेगा। एमपी एग्रो किसी भी निजी कंपनी या ठेकेदारों को सम्मिलित नहीं करेगा। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ की सरकार में नया खेल हुआ है 11 बिंदु को सीएस ने इस फैसले को गायब किया, वो ये बताएं कि मर्जी से ये किया गया। क्या एक CS की इतनी मजाल की वो कैबिनट के फैसले को पलट दें। साथ ही उन्होंने कहा कि गौरी सिंह का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने सरकार के इस फैसले का ही विरोध किया था।राज्य के CS ने गलत तरीके से कैबिनट के फैसले को बदल दिया। कमलनाथ सरकार में ईमानदार अफसर बली चढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ को खुद जवाब देना चाहिए। इस मामले को लेकर मैं राज्यपाल को पत्र लिखूंगा।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top