खड़े ट्रक से जा टकराई ईको गाड़ी, 6 लोगों की मौत, 6 घायल

हिसार. जिले नारनौंद हलके मे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां नारनौंद (Narnaund) से उचाना मार्ग पर राखी शाहपुर गांव में खड़े ट्रक में एक ईको गाड़ी टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई. वहीं इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल भेज दिया गया है.
मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल भिजवा दिए. वहीं मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सड़क किनारे एक ट्रक पहले से खड़ा हुआ था, जिसका टायर पंक्चर था. ईको गाड़ी चालक ने ट्रक को सीधे टक्कर मार दी.वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही नारनौंद के डीएसपी जोगिंद्र राठी भी मौके पर पहुंचे. वहीं इस हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने गाड़िया को सड़क से हटवाया और जाम खुलवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.